बाबा साहेब: न्याय, समानता और परिवर्तन के प्रेरणा स्रोत


बाबा मेरे बाबा !
मेरे प्यारे बाबा !
उसके प्यारे बाबा !
हम सबके प्यारे बाबा !
आपने ही हमसबको ज्ञान का पाठ पढ़ाया
आपने ही हम सबको साहस के साथ लड़ना सिखाया
आपसे ही हमलोग जीवन में कुछ करने की सीख पा रहे हैं
आपने ही हमसबको न्याय दिलाया
आपने सबके हित के लिए संविधान बनाया
आपने दुनिया की अच्छाईयां डाली है संविधान में
बहुत से समस्या थी समाज में
आपने उस समस्या को जड़ से मिटाया
आप लगे थे गरीबो की सेवा में
खुशहाली लाना चाहते थे,गरीबो की जिंदगी में
आपने ही दलितो का सर ऊचाँ उठवाया
आपने ही दलितो को आरक्षण दिलवाया
आपने ही दलितो को बतलाया,हम किसी से कम नहीं
आपने  हमें बताया इंसानियत ही धर्म है
आपने हमें बताया संसद ही मंदिर है
आपने अपनी सारी जिन्दगी गरीबो के सेवा करने में बिताया
नहीं भूले है बाबा आपके विचारो को
हमने तो बना डाला हथियार आपके विचारो को
वो बाबा मेरे बाबा
आप बहुत याद आते है बाबा
जब जब मुस्किल में पड़ते है।
आप ही सामने दिखाई पड़ते है
आप है गरीबो के भगवान
आप सचमुच में हैं बहुत महान
आपके विचारो को हम दूसरो तक पहुचाते है
उनसे भी कहते है आप भी इसे चारो ओर पहुचाओ
आप ही थे बाबा जो सबके भलाई के बारे मे सोचा
लोगो को उनकी हक दिलवाया
वो बाबा मेरे बाबा
सबके प्यारे बाबा

– कुमार आयुष
Next Post Previous Post